
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुषमा स्वराज की आपत्ति के बाद अमेज़ॉन ने पायदान हटाए
अमेज़ॉन की साइट पर भारतीय ध्वज वाले पायदान की बिक्री हो रही थी
विदेशमंत्री ने अमेज़ॉन अधिकारियों को वीज़ा न देने की धमकी दी
बता दें कि बुधवार को विदेशमंत्री स्वराज ने कुछ ट्वीट के ज़रिए आपत्ति जताते हुए अमेज़ॉन से कहा था कि भारतीय ध्वज की थीम वाले पायदानों को वह अपनी वेबसाइट से तुरंत हटा दें और माफी मांगे, अन्यथा किसी भी अमेज़ॉन अधिकारी को भारत का वीज़ा नहीं दिया जाएगा. विदेशमंत्री ने ट्वीट किया था कि 'अमेज़ॉन को बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए. उन्हें वह सारे उत्पाद तुरंत ही देने होंगे जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है.'
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'अगर यह तत्काल रूप से नहीं किया गया तो किसी भी अमेज़ॉन के अधिकारी को भारतीय वीज़ा नहीं दिया जाएगा. हम पहले जारी किये गए वीज़ा को भी रद्द कर देंगे.' दरअसल एक ट्विटर यूज़र ने अमेज़ॉन कनाडा की वेबसाइट पर मिलने वाले पायदानों की एक तस्वीर सुषमा स्वराज को भेजी थी जिसमें भारतीय ध्वज को दिखाया गया था.
इस आपत्तिजनक उत्पाद को दो विक्रेताओं ने बिक्री के लिए वेबसाइट पर पोस्ट किया था. भारतीय कानून के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़खानी करने पर जुर्माना और कैद भी हो सकती है. जब सुषमा स्वराज ने ऐसा होते हुए देखा तो ट्वीट किया - 'कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त : इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस मामले पर तत्काल अमेज़़ॉन से बात की जाए.' कुछ घंटो बाद अमेज़ॉन ने अपने कैटलॉग से इसे हटा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेजॉन, अमेजन, सुषमा स्वराज, सुषमा स्वराज ट्विटर, विदेशमंत्री, अमेजन कनाडा, Amazon, Sushma Swaraj, Sushma Swaraj Tweet, External Affairs Minister, Indian Flag, भारतीय ध्वज