विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद गीता की सलमान से मिलने की तमन्ना

पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद गीता की सलमान से मिलने की तमन्ना
गीता की फाइल फोटो
इंदौर: करीब एक दशक से ज्यादा वक्त पहले गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंची और तब से वहां रह रही भारतीय मूक-बधिर महिला गीता ने आज इच्छा जताई कि स्वदेश लौटने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही बॉलीवुड सितारे सलमान खान से भी मिलना चाहती है।

वीडियो कॉल के जरिये सांकेतिक भाषा में हुई बातचीत
पाकिस्तान के कराची शहर में रह रही गीता ने इंटरनेट पर वीडियो कॉल के जरिए सांकेतिक भाषा में हुई बातचीत यह इच्छा जताई। इंदौर के सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने मूक-बधिरों और नि:शक्त जनों के लिए स्थानीय तुकोगंज थाने में चलाए जा रहे पुलिस सहायता केंद्र में गीता से इशारों की जुबान में ऑनलाइन बातचीत की।

बजरंगी भाईजान से मिलती-जुलती सच्ची कहानी
पुरोहित ने संवाददाताओं को बताया, ‘गीता ने इशारों में जताया कि वह जल्द से जल्द भारत लौटना चाहती है। उसने जताया कि भारत आने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही सिने स्टार सलमान खान से भी मिलना चाहती है। वह सलमान की बड़ी प्रशंसक है।’ गीता के जीवन की सच्ची कहानी सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की सिनेमाई पटकथा से मिलती-जुलती है। इस फिल्म के नायक के रूप में सलमान पाकिस्तान की एक मूक-बधिर बच्ची को उसके मुल्क सही सलामत पहुंचाते हैं, जो अपने परिजन से बिछड़कर भारत में छूट गई थी।

भारत में शादी की बात स्पष्ट नहीं
पुरोहित के मुताबिक गीता ने सांकेतिक जुबान में की गई बातचीत में इन खबरों से कथित तौर पर अनभिज्ञता जताई कि पाकिस्तान की सरहद में गलती से दाखिल होने से पहले भारत में उसकी शादी हो चुकी थी और उसने स्वदेश में एक बेटे को जन्म भी दिया था। सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ने कहा, ‘गीता की शादी और उसके संतान को जन्म देने का कथित मसला उसकी भारत वापसी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।’ गीता के भारत लौटने की संभावित तारीख 26 अक्तूबर है। भारत सरकार ने उसे वापस लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गीता, पाकिस्तान से भारत वापसी, सलमान खान, वीडियो कॉलिंग, Geeta, Geeta Bajrangi Bhaijaan, Video Calling, Salman Khan, Return To India From Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com