
दिल्ली में बारिश की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बारिश के बाद जलभराव की खबरें तो बहुत आम हैं। अधिकतर पेड़ और उनकी टहनी के गिरने की भी खबर आती है, लेकिन इन सबके बीच ही कभी कभार जमीन धंसने और मकान गिरने की भी खबर आती है।
दिल्ली के संगम विहार के एल 1 ब्लॉक की गली नंबर 7 के 6 मकानों को एमसीडी ने खतरनाक करार दिया है। सब पर लिखा गया है भवन खतरनाक। फिलहाल इसमें रह रहे लोगों को घर से बाहर दूसरा बसेरा तलाशने को कहा गया है। मकानों की दरारें इतनी चौड़ी की झरोखे का भ्रम भी होता है।
एमसीडी ने शनिवार से पानी की निकासी के लिए तीन पंप लगा रखे हैं। दरअसल, इस इलाके में जमा हुए पानी की निकासी पहले झील में हो जाया करती थी, लेकिन लोग बताते हैं कि झील की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं का कब्जा है।
प्लॉटिंग हो रही है। जमीन बेचे जा रहे हैं, तो पानी भला कहां जाए। लिहाजा 7-8 साल में ऐसी समस्या कभी नहीं आई, लेकिन अब मकान गिरने वाले हैं, तो चिंता लाजिमी है। बहुत शिकायत की पर सुनवाई नहीं हो रही।
बारिश पिछले 15 घंटों से नहीं हो रही, लेकिन करावल नगर में हीरो होंडा चौक के पास पानी इस कदर जमा है, मानो बारिश अभी हुई हो। यहां निकासी के लिए नाले नहीं लिहाजा तब तक जलभराव रहेगा, जब तक धूप या गर्मी सूखा नहीं देती।
यही हाल सोनिया विहार इलाके की पुस्ता 1 की मेन रोड का भी है। लोग कहते हैं कपिल मिश्रा विधायक तो बने, लेकिन वोट मांगने और जीतने के बाद लौटकर नहीं आए।
दिल्ली के संगम विहार के एल 1 ब्लॉक की गली नंबर 7 के 6 मकानों को एमसीडी ने खतरनाक करार दिया है। सब पर लिखा गया है भवन खतरनाक। फिलहाल इसमें रह रहे लोगों को घर से बाहर दूसरा बसेरा तलाशने को कहा गया है। मकानों की दरारें इतनी चौड़ी की झरोखे का भ्रम भी होता है।
एमसीडी ने शनिवार से पानी की निकासी के लिए तीन पंप लगा रखे हैं। दरअसल, इस इलाके में जमा हुए पानी की निकासी पहले झील में हो जाया करती थी, लेकिन लोग बताते हैं कि झील की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं का कब्जा है।
प्लॉटिंग हो रही है। जमीन बेचे जा रहे हैं, तो पानी भला कहां जाए। लिहाजा 7-8 साल में ऐसी समस्या कभी नहीं आई, लेकिन अब मकान गिरने वाले हैं, तो चिंता लाजिमी है। बहुत शिकायत की पर सुनवाई नहीं हो रही।
बारिश पिछले 15 घंटों से नहीं हो रही, लेकिन करावल नगर में हीरो होंडा चौक के पास पानी इस कदर जमा है, मानो बारिश अभी हुई हो। यहां निकासी के लिए नाले नहीं लिहाजा तब तक जलभराव रहेगा, जब तक धूप या गर्मी सूखा नहीं देती।
यही हाल सोनिया विहार इलाके की पुस्ता 1 की मेन रोड का भी है। लोग कहते हैं कपिल मिश्रा विधायक तो बने, लेकिन वोट मांगने और जीतने के बाद लौटकर नहीं आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं