विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

जम्मू कश्मीर के राजौरी में कर्फ्यू, IS का झंडा जलाने के बाद भड़की हिंसा

जम्मू कश्मीर के राजौरी में कर्फ्यू, IS का झंडा जलाने के बाद भड़की हिंसा
जम्मू कश्मीर के राजौरी में कर्फ्यू के दौरान का दृश्य।
राजौरी: जम्मू कश्मीर के राजौरी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा की शुरुआत वीएचपी के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से आतंकी संगठन आईएस का झंडा जलाए जाने से हुई। इसके बाद एक गुट के लोग भड़क गए और इलाके में हिंसा होने लगी।  

वहीं, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने दोनों समुदायों से शांति की अपील की है। उन्होंने जम्मू में संवाददाताओं से कहा कि कोई ऐसी स्थिति में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं होना चाहिए, इसलिए हम दोनों समुदायों से शांति की अपील करता हूं। जबकि, जिला मजिस्ट्रेट दीप्ति उप्पल ने कहा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, राजौरी, कर्फ्यू, वीएचपी, आईएस, झंडा, हिंसा, Jammu & Kashmir, Rajouri, Curfew, VHP, IS, Flag, Violence