प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले लोकसभा चुनाव के बाद रिटायर होने पर मोतीलाल नेहरू प्लेस स्थित एक भव्य बंगले में रहेंगे। ढाई एकड़ क्षेत्र में फैला 3 मोतीलाल नेहरू प्लेस का टाइप 8 बंगला हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने खाली किया है।
चार बेडरूम के इस बंगले के चारों तरफ शानदार लॉन और ऑफिस स्पेस है, जो एक पूर्व प्रधानमंत्री की जरूरतों को पूरा कर सकेगा।
शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अति विशिष्ट व्यक्ति के यहां आने से पहले बंगले में कुछ काम कराया जाना है और सीपीडब्ल्यूडी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है’। राज्यसभा के सदस्य सिंह फिलहाल 7 रेसकोर्स रोड पर प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में रह रहे हैं।
शीला दीक्षित मोतीलाल नेहरू प्लेस का बंगला खाली करने के बाद मध्य दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर स्थित सिल्वर आर्च अपार्टमेंट के 2000 वर्ग फुट के तीन बेडरूम के फ्लैट में रहने चली गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं