बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब भारत पर हथियारों के सबसे बड़ा खरीददार होने का ठप्पा जो लगा है उसे हटाने की जरूरत है।
इसके साथ ही एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह में देसी विमान तेजस ने तो अपना दमखम दिखाया ही, रूसी सुखोई-30 विमान, अमेरिकी एफ-16 से लेकर फ्रांसिसी रफाल तक ने भी अपनी आसमानी ताकत दिखाई।
आसमान में तेज रफ्तार से उड़ते जहाज पर महिला एरोबेटिक टीम के करतब ने लोगों को रोंगटे खड़े कर दिए। वहीं देसी सारंग ने भी अपना जलवा बिखेरा और उसकी क्रॉस कटिंग देखकर जैसे लोगों के दिलों धड़कन रुक सी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयरो इंडिया 2015, विमानों के करतब, रफाल, सुखोई एमकेआई, महिला एरोबिक टीम, Aero India 2015, Women Aerobatics Team