विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

क्यों बोलूं कि पीएम की रेस में नहीं : आडवाणी

एनडीटीवी की बरखा दत्त से एक्सक्लूसिव बातचीत में आडवाणी ने कहा कि मैं पीएम की रेस में नहीं हूं, ये मैं क्यों बोलूं। यह फैसला पार्टी को करना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाराणसी: प्रधानमंत्री पद की रेस में मैं नहीं हूं, ये मैं क्यों बोलूं, पीएम पद पर पार्टी करेगी फैसला...ये कहकर आडवाणी ने बीजेपी के पीएम के उम्मीदवार पर फिर से विवाद फिर खड़ा कर दिया है। आडवाणी ने एनडीटीवी की बरखा दत्त से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह बात कही। आडवाणी ने यह भी कहा कि 2009 में पार्टी ने उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता अगला चुनाव कब होगा, लेकिन मैं खुद को फिट रख रहा हूं। वहीं इससे पहले हाल ही में बीजेपी में लौटीं उमा भारती ने लालकृष्ण आडवाणी को ही बीजेपी के पीएम पद का उम्मीदवार बताया। आज एक रैली में उमा भारती ने कहा कि बनारस से जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान की शुरुआत करता है, वह पीएम जरूर बनता है। उमा भारती ने विश्वनाथ प्रताप सिंह का उदाहरण भी दिया। इधर रथ यात्रा पर निकले लालकृष्ण आडवाणी आज काशी विश्वनाथ पहुंचे। आज रथ यात्रा का तीसरा दिन है। यूपी से उनका रथ आज मध्य प्रदेश जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, रथयात्रा, प्रधानमंत्री पद, बरखा दत्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com