नागपुर:
नागपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की आज मुलाकात हुई। आडवाणी ने उन्हें अपनी रथयात्रा के बारे में जानकारी दी। नागपुर पहुंचने पर आडवाणी ने कहा कि वह अपनी यात्रा समेत कई मुद्दों पर बातचीत करने आए हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री के रेस से बाहर होने के सवाल का उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये तथ्य पर आधारित सवाल नहीं है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि संघ आडवाणी की रथयात्रा से खुश नहीं है, क्योंकि इससे प्रधानमंत्री पद की उनकी दावेदारी को लेकर पार्टी के भीतर फिर से चर्चा शुरू हो जाएगी, जबकि संघ किसी युवा नेता को प्रोजेक्ट करना चाहता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आडवाणी 11 अक्टूबर से शुरू हो रही अपनी यात्रा से पहले ये ऐलान करें कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लालकृष्ण आडवाणी, मोहन भागवत, रथयात्रा