विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

वेंकैया नायडू की सांसदों को सलाह- लोग देख रहे हैं, अपनी छवि को लेकर सजग रहिए

एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नायडू ने कहा- मीडिया के जरिए लोगों तक संदेश पहुंच रहे हैं इसलिए सजग रहें

वेंकैया नायडू की सांसदों को सलाह- लोग देख रहे हैं, अपनी छवि को लेकर सजग रहिए
वेंकैया नायडू ने कहा है कि सांसद अपनी और संसद की छवि को लेकर सजग रहें.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आंबेडकर, नेहरू और वल्लभभाई पटेल जैसे सांसदों के योगदान से प्रेरणा लें
कहा- टीवी चैनलों की कोई कमी नहीं, अब लोग सब देख रहे हैं
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और जेडीयू नेता शरद यादव सम्मानित
नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी एम वेंकैया नायडू ने सांसदों को सलाह दी है कि वे सार्वजनिक जीवन में अपनी छवि के साथ-साथ संसद की छवि को लेकर भी सजग रहें. उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे अपने आचरण को लेकर अधिक सजग रहें क्योंकि लोग उन्हें देख रहे हैं, मीडिया के जरिए लोगों तक संदेश पहुंच रहे हैं.  

एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को सांसदों से अपनी छवि के साथ-साथ संसद की छवि को लेकर भी अधिक सजग रहने को कहा. उन्होंने कहा कि ‘लोग देख रहे हैं.’ नायडू ने एक पुरस्कार समारोह में उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि ‘सरकार के प्रस्ताव रखने और विपक्ष के विरोध’ के बाद संसद फैसले ले.

एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नायडू ने युवा सांसदों से संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान सांसदों के योगदान से ‘प्रेरणा लेने’ का आह्वान किया.

वीडियो- लोकसभा में भिड़ गए मंत्री



पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आजकल टीवी चैनलों की कोई कमी नहीं है. मेरे कहने का अभिप्राय यह है कि संदेश लोगों तक पहुंच रहा है. ...लोग हमें (मीडिया के माध्यम से) देख रहे हैं. इसलिए हमें अपनी छवि के साथ-साथ संस्था की छवि को लेकर भी अधिक सजग रहने की जरूरत है.’’

महाराष्ट्र के मीडिया घराने की ओर से आयोजित लोकमत संसदीय पुरस्कार 2017 के दौरान उन्होंने नायडू ने उक्त बात कही. वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और जदयू नेता शरद यादव को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vainkaiyah Naidu, Member Of Parliament, Advice To MP's, Vice President Candidate, Lokmat Parliamentry Award 2017, वेंकैया नायडू, सांसद, सांसदों को सलाह, एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, लोकमत संसदीय पुरस्कार 2017