मुंबई:
अदनान पत्रावाला हत्याकांड में बरी चार आरोपियों को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया। मुंबई की सत्र अदालत ने सोमवार को अदनान हत्याकांड के पांच आरोपियों में से चार को बरी कर दिया था। पांचवें आरोपी का फैसला जुवैनाइल कोर्ट में होना है।
अगस्त 2007 में 16 साल के अदनान की हत्या कर दी गई थी। आरोप लगा कि पांच आरोपियों ने पहले एक सोशल साइट के जरिये अदनान से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसके मां−बाप से दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए उसे अगवा कर लिया लेकिन खबर फैलते ही घबराकर उसकी हत्या कर दी लेकिन कोर्ट में पुलिस के सबूत इतने कमजोर रहे कि जज ने इसे पुख्ता तौर पर कत्ल भी मानने से इनकार कर दिया। अदालत के मुताबिक ये कत्ल भी हो सकता है और सुसाइड भी। बचाव पक्ष की मानें तो इस फैसले का असर पांचवें आरोपी पर भी पड़ सकता है।
अगस्त 2007 में 16 साल के अदनान की हत्या कर दी गई थी। आरोप लगा कि पांच आरोपियों ने पहले एक सोशल साइट के जरिये अदनान से दोस्ती बढ़ाई और फिर उसके मां−बाप से दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए उसे अगवा कर लिया लेकिन खबर फैलते ही घबराकर उसकी हत्या कर दी लेकिन कोर्ट में पुलिस के सबूत इतने कमजोर रहे कि जज ने इसे पुख्ता तौर पर कत्ल भी मानने से इनकार कर दिया। अदालत के मुताबिक ये कत्ल भी हो सकता है और सुसाइड भी। बचाव पक्ष की मानें तो इस फैसले का असर पांचवें आरोपी पर भी पड़ सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं