विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2011

राजस्थान : भगोड़े एडीजी के बैंक खाते जब्त करने का आदेश

जयपुर: जयपुर की एक विशेष अदालत ने शहर के मानसरोवर थाना इलाके में कथित दारा सिंह उर्फ दारिया मुठभेड़ प्रकरण में भगोड़े आरोपी, राजस्थान के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अरविंद कुमार जैन के बैंक खाते जब्त करने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) ने सीबीआई की ओर से इस संबंध में दायर प्रार्थना पत्र की सुनवाई करने के बाद यह आदेश दिए। गौरतलब है कि विशेष अदालत एडीजी अरविंद कुमार जैन की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पहले ही दे चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दारा सिंह फर्जी मुठभेड़, राजस्थान, एडीजी, अरविंद कुमार जैन