विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2012

आदर्श घोटाले के संबंध में दो लोग हिरासत में

आदर्श घोटाले के संबंध में दो लोग हिरासत में
मुंबई: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों के आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच के सिलसिले में एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है।

इन दो लोगों की पहचान सेवानिवृत्त रक्षा भूमि अधिकारी आरसी ठाकुर और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एमएम वांचू के रूप में हुई है। उन दोनों को मंगलवार को सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया।

ठाकुर के वकील साकेत मोने ने कहा कि सीबीआई अधिकारी आज सुबह उनके मुवक्किल के आवास पर आए और उन्हें अपने कार्यालय ले गये। सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग घोटाले में जिन 14 लोगों को आरोपी बनाया है उनमें ये दोनों भी शामिल हैं। सीबीआई के प्रवक्ता ने इस खबर की न तो पुष्टि की है और ना ही इसे खारिज किया है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने कांग्रेस पार्टी के विधानमंडल में सदस्य कन्हैया लाल गिडवाणी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Adarsh Scam, Arrest In Mumbai, आदर्श घोटाला, मुंबई में गिरफ्तारी