विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, तृणमूल कांग्रेस ने खराब स्वास्थ्य बताई वजह

मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, तृणमूल कांग्रेस ने खराब स्वास्थ्य बताई वजह
मिथुन चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से राज्यसभा से इस्तीफा दिया (फाइल फोटो)
  • मिथुन ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा
  • तृणमूल ने खराब स्वास्थ्य बताई वजह
  • शारदा घोटाले में भी आ चुका है नाम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस से सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. तृणमूल के नेता डेरेन ओ ब्रायन ने कहा कि इस्तीफे के बावजूद मिथुन चक्रवर्ती से संबंध बने रहेंगे. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक, मिथुन ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. वैसे मिथुन राज्यसभा में कई बार पत्र देकर छुट्टी की मांग कर चुके थे.

गौरतलब है कि शारदा घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी. उनकी जगह किसे सांसद बनाया जाएगा अभी तक यह तय नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, मिथुन चक्रवर्ती, राज्यसभा से इस्तीफा, Trinamool Congress, Rahyasabha, Mithun Chakraborty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com