नई दिल्ली:
हाशिमपुरा में 42 लोगों की हत्या के आरोपी पीएसी कर्मियों में से जीवित 16 लोगों को बरी किए जाने को कांग्रेस ने अन्याय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार को आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालतों में अपील करनी चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि यह बहुत अजीब लगता है कि 42 लोग मारे गए और इतनी लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बावजूद एक व्यक्ति भी दोषी नहीं पाया गया। कांग्रेस का विचार है कि यह अन्याय है। न्याय नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘हम सरकार (उत्तर प्रदेश की सपा सरकार) से अपील करते हैं कि वह इसके खिलाफ अपील करे ताकि कोई दोषी बच ना पाएं। उत्तर प्रदेश को ऐसा करना चाहिए। यदि भारत सरकार के कुछ करने की जरूरत है तो, उन्हें भी करना चाहिए।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं