बिहार के कैमूर जिला के भगवानपुर में 30 वर्षीय एक विवाहिता के घर में घुसकर उसके मुंह पर रविवार की शाम तेजाब फेंक दिया गया, जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. भभुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक पर युवक ने पत्नी पर फेंका तेजाब, बेटी भी हुई घायल
उन्होंने बताया कि भगवानपुर इलाका निवासी उक्त महिला जब अपने घर में कुछ काम कर रही थी, उसी दौरान नकाब पहने कोई संदिग्ध व्यक्ति घर के भीतर घुसा और उसके मुंह पर तेजाब फेंक कर तेजी से फरार हो गया. बुर्के में महिला थी या पुरुष इस बारे में पता नहीं चल पाया है.
पीड़िता के परिजनों ने इस मामले को लेकर किसी व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत या आशंका नहीं व्यक्त की है.
Video: सड़क हादसों और तेजाब हमले के पीड़ितों का इलाज करवाएगी केजरीवाल सरकार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं