
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता दिलीप राम की हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक को बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, राज्य के हुगली जिले में हुई घटना के करीब चार महीने बाद यह गिरफ्तारी हुई. एक अधिकारी ने बताया कि गत 29 जून को बंडेल स्टेशन की पटरियों पर राम की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से आरोपी मोहम्मद अकबर मोहम्मद इस्राइल (33) फरार था. वह पिछले हफ्ते नागपुर आया था और मोमिनपुरा इलाके में अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था.
बंगाल: CM ममता बनर्जी के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणी' करने वाला शख्स गिरफ्तार
आरोपी इस्राइल पश्चिम बंगाल के बोरोपारा में दिंगलहाट इलाके का निवासी है. पश्चिम बंगाल पुलिस से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तहसील थाने की एक टीम ने मोमिनपुरा से इस्राइल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक राम की हत्या करने के लिए इस्राइल को मुख्य आरोपी शकुंतला यादव उर्फ समुद्री यादव ने कहा था. अधिकारी ने बताया कि उसे बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
VIDEO: मुर्शिदाबाद हत्याकांड पर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं