विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

रुश्दी के विरोध का चुनाव से लेना-देना नहीं : सिंघवी

नई दिल्ली: एनडीटीवी पर सलमान रुश्दी के इंटरव्यू पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रुश्दी ने एनडीटीवी पर एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोप लगाया था कि यूपी में होने जा रहे चुनाव के चलते भारत में उनका विरोध किया जा रहा है और कुछ राजनीतिक दल भी इस मामले पर कट्टरपंथियों का साथ दे रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने साफ किया कि रुश्दी के विरोध का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। रुश्दी को जयपुर में आना था और वहीं उनका विरोध हो रहा है जबकि राजस्थान में अभी कोई चुनाव नहीं हो रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhishek Manu Singhvi, अभिषेक मनु सिंघवी, Singhvi On Rushdi, Salman Rushdie, रुश्दी पर सिंघवी, सलमान रुश्दी, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012