Srinagar:
नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता की हिरासत में मौत और इस मामले के एक चश्मदीद के खुलासे से जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल पीडीपी और बीजेपी ने उमर के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला के इस्तीफे की मांग कर डाली है। वहीं फारुख अब्दुल्ला ने मंत्री पद के लिए पैसों के लेनदेन से इनकार किया है। उन्होंने खुद का और उमर अब्दुल्ला का बचाव करते हुए कहा है कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट में सच सामने आ जाएगा। उन्होंने पीडीपी और बीजेपी की ओर से की जा रही इस्तीफे की मांग को भी राजनीतिक तमाशा करार दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फारुख अब्दुल्ला, कार्यकर्ता, मौत