विज्ञापन
This Article is From May 21, 2012

आरुषि मामले में सुनवाई मंगलवार तक स्थगित

गाजियाबाद:  वर्ष 2008 के आरुषि तलवार व हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में एक निचली अदालत ने सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। हेमराज तलवार दम्पत्ति के घर में नौकर था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलवार दम्पत्ति की ओर से दायर याचिका का विरोध किया। इस याचिका में सीबीआई द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों के परीक्षण के लिए 15 दिन का समय मांगा गया था। लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस. लाल ने इसके लिए एक दिन का समय देते हुए सुनवाई की तारीख मंगलवार को मुकर्रर की है।

आरुषि के पिता राजेश व मां नुपूर तलवार मामले में आरोपी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarushi-Hemraj Murder Case, Hearing In Sessions Court Today, हेमराज आरुषि हत्याकांड, आरोपों पर बहस आज से
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com