विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2014

तलवार दंपति से दांतों की जांच के लिए बंदियों की लगी लाइन

तलवार दंपति से दांतों की जांच के लिए बंदियों की लगी लाइन
तलवार दंपति की फाइल फोटो
गाजियाबाद:

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में डासना जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे तलवार दंपति से दांतों की जांच कराने के लिए हर दिन बंदियों की लाइन लगती है।

जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि आरुषि-हेमराज हत्याकांड के दोषी डॉ. नुपूर और डॉ. राजेश तलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें 26 नवंबर को जेल लाया गया था। शुरुआत में डॉ. राजेश को जेल अस्पताल में चिकित्सकों का सहयोग करने और डॉ. नूपुर को जेल स्थित विद्यालय में पढ़ाने का काम सौंपा गया था। इसके बाद डॉ. नूपुर की मंजूरी पर उनके काम में बदलाव किया गया और उन्हें भी जेल अस्पताल में लगाया गया। यहां तलवार दंपति हर दिन बंदियों व जेलकर्मियों के दांतों की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि तलवार दंपति अभी तक जेल में 380 बंदियों और 118 जेलकर्मियों के दांतों की जांच कर चुके हैं। इसके अलावा जेल में बंद एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा, डॉ. एसपी राम, निठारी कांड के आरोपी मोनेंद्र सिंह पंधेर, सुरेंद्र कोली, कुख्यात ऊधम सिंह समेत जेल के आलाधिकारियों और कर्मचारी भी इलाज करा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरुषि-हेमराज हत्याकांड, तलवार दंपति, आरुषि तलवार, हेमराज, आरुषि और घरेलू सहायक हेमराज, डासना जेल, Arushi-Hemraj Murder, Talwars, Dasna Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com