विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

AAP की पंजाब इकाई में दरार हुई और बड़ी, दलजीत सिंह पार्टी से बर्खास्त

AAP की पंजाब इकाई में दरार हुई और बड़ी, दलजीत सिंह पार्टी से बर्खास्त
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
जालंधर: आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश संयोजक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के कामकाज के तौर तरीकों के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले पार्टी के प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन डॉ. दलजीत सिंह को पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने बर्खास्त कर दिया है।

दलजीत सिंह ने बताया, ‘सुबह मुझे पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति की ओर से एक ई-मेल आयी है। उसमें कहा गया है कि पार्टी का अनुशासन तोड़ने के कारण मुझे पार्टी से बर्खास्त किया जा रहा है।’

पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति की ओर से आयी चिमहामेधी के हवाले से दलजीत सिंह ने बताया, ‘आपने पार्टी में रहते हुए इसके संविधान का पालन नहीं किया है। आपने पार्टी का अनुशासन भंग किया है। राष्ट्रीय समिति ने पार्टी से आपको निकालने का फैसला लिया है। चूंकि, आपको पार्टी में बने रहने का अधिकार नहीं है इसलिए आपको पार्टी से बर्खास्त किया जाता है।’

दलजीन ने बताया, ‘मैने राष्ट्रीय समिति के इस पत्र के जवाब में सिर्फ इतना कहा है कि भगवान आपको सद्बुद्धि दे।’

गौरतलब है कि आप के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह के काम काज के तौर तरीकों पर नौ जुलाई को सवाल उठाने के तीन दिन बाद पार्टी ने सिंह को कारण बताओ नोटिस भेजा था।

हालांकि, उसमें आरोप था कि सिंह ने मनमाने ढंग से पार्टी नेताओं को नोटिस थमाया था और इसी बारे में उनसे जवाब तलब किया गया था। एक सवाल के उत्तर में दलजीन ने अपने अगले कदम के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

इससे पहले असंतुष्ट नेताओं पर नकेल कसने की कोशिश के तहत आप ने 11 जुलाई को राज्य की अपनी अनुशासन समिति के प्रमुख दलजीत सिंह को ‘पार्टी संविधान के तहत काम नहीं करने’ और स्थानीय पार्टी नेताओं को मनमाने ढंग से नोटिस थमाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, पंजाब, डॉ. दलजीत सिंह, AAP, Punjab, Daljeet Singh