विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2014

मुंबई में आप कार्यालय पर हमला, पार्टी को राकांपा का हाथ होने का संदेह

नई दिल्ली:

मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी में आज आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर 20 लोगों के एक समूह ने कथित रूप से तोड़फोड़ की।

इस घटना की जानकारी देते हुए आप ने ट्विटर पर कहा, 'आप महाराष्ट्र कार्यालय पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गुंडों का हमला।' आप समर्थक परितोष के अनुसार अंधेरी के चकला में कुछ बदमाश एक भवन के दूसरे तल पर आप कार्यालय में घुस आए और उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल का पोस्टर जला डाला। उन्होंने दफ्तर में चारों तरफ काली स्याही बिखेर दी और पार्टी बैनरों को नुकसान पहुंचाया। वे गालियां दे रहे थे और भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।

परितोष ने कहा, 'पुलिस को हस्तक्षेप कर उन्हें वहां से भगाना पड़ा।' उन्होंने कहा कि आप इस हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराएगी और पुलिस को संबंधित सीसीटीवी फुटेज सौंपेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हमला करीब ढाई बजे हुआ।

वहीं राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी घटना का विवरण मांगेगी। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब आप नेता अंजलि दमनिया ने दो दिन पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर यह कहते हुए हमला किया था कि बिजली मंत्रालय और वितरण कंपनियों के भ्रष्टाचार एवं अकार्यकुशलता की वजह से मुंबईवासियों को ऊंचे बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप कार्यालय, मुंबई, राकांपा, अंजलि दमानिया, Aam Aadmi Party, AAP's Office, Mumbai, NCP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com