विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2014

कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज

कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज
लखनऊ:

आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास के खिलाफ लखनऊ के महानगर थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह मुकदमा श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री राम प्रसाद मिश्रा की तरफ से दर्ज कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वास ने अपनी कविताओं में देवी देवताओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची।

थाना प्रभारी सतीश गौतम ने कहा, 'हमने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है। उन वीडियो क्लीपिंग को भी देखा जाएगा, जिनमें कुमार विश्वास कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अपशब्द का प्रयोग करते दिखते हैं।'

गौरतलब है कि कुमार विश्वास अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ  चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, श्रीराम जन्मभूमि, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, AAP, Aam Aadmi Party, Kumar Vishwas