
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास द्वारा करीब छह साल पहले मलयाली नर्सों के बारे में की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के कथित सदस्यों ने कोच्चि में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बताया कि युवा कांग्रेस ने कोच्चि में एमजी रोड पर स्थित 'आप' कार्यालय के सामने मार्च किया और पथराव किया तथा कार्यालय में तोड़फोड़ की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विश्वास ने वर्ष 2008 में रांची में अपने एक भाषण में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे हाल ही में एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किया गया है।
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने विश्वास की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए आप नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की। उन्होंने आप नेतृत्व से विश्वास की टिप्पणी पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा।
मशहूर मलयाली लेखिका सारा जोसेफ ने भी विरोध करते हुए कहा कि विश्वास की टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। वह हाल ही में आप में शामिल हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं