विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

मोदी के खिलाफ खड़ा करेंगे मजबूत उम्मीदवार : आप

मोदी के खिलाफ खड़ा करेंगे मजबूत उम्मीदवार : आप
अहमदाबाद:

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।

पार्टी गुजरात में कल से 'झाड़ू यात्रा' शुरू कर रही है। पार्टी के नेता आशुतोष ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।' आप ने पहले ही ऐलान किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से कुमार विश्वास को उम्मीदवार बनाया जाएगा।

आशुतोष ने कहा, 'विकास के बारे में मोदी का दावा पाखंड है। वह विकास का बीन बजा रहे हैं, लेकिन मैंने शहर के उन इलाकों का दौरा किया है, जहां कोई विकास नहीं हुआ है। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि शहरी इलाकों के गरीबों के लिए 50 लाख मकानों के वादे का क्या हुआ। क्या उन्होंने एक मकान का भी निर्माण कराया? अगर ऐसा है तो हमें दिखाएं।'

आशुतोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आप भाजपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात में आप पार्टी, आशुतोष, अहमदाबाद में झाड़ू यात्रा, AAP Party In Gujarat, Ashutosh, Jhadu Yatra In Ahemdabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com