प्राकृतिक गैस का मूल्य बढ़ाने को लेकर बीजेपी नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह अनुचित है और विभिन्न क्षेत्रों में मूल्य पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
आप ने एक बयान में कहा, हालांकि अभी तक नरेंद्र मोदी सरकार पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की गैस मूल्य को दोगुना (4.2 डॉलर से बढ़ाकर 8.4 डॉलर) करने के फैसले को लागू करती नहीं दिख रही, लेकिन बारीकी से देखें, तो ऐसा लगता है कि मूल्य बढ़ाने के सिलसिले में यह पहली कड़ी है।
पार्टी ने यह भी कहा कि मूल्य की छमाही समीक्षा करने का सरकार का फैसला निकट भविष्य में दाम बढ़ाने के लिए काफी गुंजाइश छोड़ता है। केंद्र सरकार ने 1 नवंबर से प्राकृतिक गैस का मूल्य बढ़ाकर 5.61 डॉलर प्रति यूनिट करने को मंजूरी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं