
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली कामयाबी से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब लोकसभा चुनावों में जोरशोर से उतरने की तैयारी में है। पार्टी का कहना है कि वह 300 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी ने 100 सीटों पर ही लड़ने की मन बनाया था, लेकिन अब वह 300 सीटों पर लड़ने जा रही है।
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने वाले 10−15 दिनों में जारी हो जाएगी। खास बात यह है कि पार्टी कुमार विश्वास को राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी सीट पर उतारने जा रही है।
इस पर कुमार विश्वास का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले से ही अमेठी में काम करना शुरू कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं