विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रोहित वेमुला के भाई को दी नौकरी की पेशकश

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रोहित वेमुला के भाई को दी नौकरी की पेशकश
रोहित वेमुला की मां और भाई के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दलित छात्र रोहित वेमुला के छोटे भाई राजा वेमुला को 'अनुकंपा' आधार पर ग्रुप-सी की अस्थाई नौकरी देने की पेशकश की है। हालांकि उन्होंने अभी इसे स्वीकार नहीं किया है। 25 वर्षीय राजा वेमुला एप्लाइड जिआलॉजी में मास्टर्स डिग्रीधारी हैं और उन्होंने इस पेशकश के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया, लेकिन कहा कि उन्होंने इस पेशकश को स्वीकार करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

राजा ने कहा, 'हम इसके बारे में सोच रहे हैं। मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती है। मैं खुश हूं कि इस संबंध में केजरीवाल सर आगे आए हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सरकारों को इस दिशा में कदम नहीं उठाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए।'

दिल्ली सरकार की ओर से भेजे गए संदेश के अुनसार, राजा को चतुर्थ श्रेणी में अस्थायी पद की पेशकश की है। अनुकंपा के आधार पर विशेष मामले के रूप में यह पेशकश की गई है। नौकरी का वेतन पे बैंड 1 के अंतर्गत 5,200-20,200 रुपये है, जिसमें ग्रेड वेतन 1,900 रुपये जमा भत्ता होगा। राजा से दो हफ्तों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। उसमें कहा गया है, 'अभ्यार्थी को चयन की सामान्य प्रक्रिया से छूट दी गई है... जिसमें राजेगार कार्यालयों के माध्यम से चयन तथा कौशल परीक्षा से छूट शामिल है।'

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अनुकंपा के आधार पर सिर्फ चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दी जा सकती है। यह पूछने पर कि क्या उन्हें बेहतर नौकरी के पेशकश की उम्मीद थी, राजा ने कहा कि इस वर्ष फरवरी में जब वह अपनी मां के साथ केजरीवाल से मिले तो उन्हें ऐसी कोई आशा नहीं थी। आप मंत्रिमंडल ने उस दौरान इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया था।

राजा ने कहा, 'हमारी ऐसी कोई मांग नहीं थी, ऐसे में हम आभारी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और दो मंत्रियों ने फोन करके मुझे इस बारे में बताया। और यहां हमें हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित वेमुला, राजा वेमुला, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, आप सरकार, राजा वेमुला को नौकरी, Rohit Vemula, Raja Vemula, Delhi Goverenment, Aam Aadmi Party, Delhi AAP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com