नई दिल्ली:
दिल्ली के खानपुर में संगम विहार से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया के घर पर दिल्ली नगर निगम का हथौड़ा चला। मोहनिया पर आरोप है कि उन्होंने सभी नियमों को ताक पर रखकर विधायक बनने के बाद देखते-देखते छह-मंजिला इमारत खड़ी करवा दी।
एमसीडी के मुताबिक ये इमारत अवैध है, जिसमें लगी लिफ्ट के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया। इस इलाके में ये इमारत सबसे ऊंची बताई जा रही है। कुछ महीने पहले एक स्थानीय निवासी ने इस अवैध निर्माण की शिकायत एमसीडी में की थी, जिसके बाद मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट से दिनेश मोहनिया को कोई राहत नहीं मिली।
हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश दिया, जिसके बाद एमसीडी ने सोमवार को इमारत की चौथी, पांचवी और छठी मंजिल को सील कर दिया, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया। यह मकान 75 गज का है। वहीं इस मामले पर आप विधायक दिनेश मोहनिया ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया।
एमसीडी के मुताबिक ये इमारत अवैध है, जिसमें लगी लिफ्ट के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया। इस इलाके में ये इमारत सबसे ऊंची बताई जा रही है। कुछ महीने पहले एक स्थानीय निवासी ने इस अवैध निर्माण की शिकायत एमसीडी में की थी, जिसके बाद मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट से दिनेश मोहनिया को कोई राहत नहीं मिली।
हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश दिया, जिसके बाद एमसीडी ने सोमवार को इमारत की चौथी, पांचवी और छठी मंजिल को सील कर दिया, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया। यह मकान 75 गज का है। वहीं इस मामले पर आप विधायक दिनेश मोहनिया ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, संगम विहार, आप विधायक, दिनेश मोहनिया, एमसीडी, Delhi, Sangam Vihar, AAP, Dinesh Mohniya, अवैध निर्माण, MCD