यह ख़बर 13 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अमेठी में राहुल की मेजबान सुनीता से मिले 'आप' नेता कुमार विश्वास

अमेठी:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास सोमवार को अमेठी में सुनीता कोरी से मिलने उसके घर पहुंचे।

यह वही सुनीता है, जिसके घर राहुल गांधी साल 2008 में गए थे। उनकी समस्याएं सुनी थी और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया था।

लेकिन कुमार विश्वास ने सुनीता के घर पहुंचकर आरोप लगाया कि राहुल ने अपने वादे को बिलकुल नहीं निभाया है और सुनीता की हालत पहले से भी बदतर है।

अगले आम चुनाव में अमेठी संसदीय सीट पर राहुल गांधी को चुनौती देने जा रहे विश्वास का इस कदम चुनावी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले 'आप' नेता कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी की 'जनविश्वास रैली' को संबोधित करते हुए कहा था, यह लड़ाई आम आदमी और राजकुमार के बीच है... मैं अमेठी छोड़कर जाने के लिए नहीं आया हूं। अगले तीन महीने में मैं रहूं या न रहूं, कोई भी कार्यकर्ता आम आदमी की टोपी पहन कर मैदान में खड़ा हो जाएगा।'