
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर लगातार हमले कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को रविवार को चुनौती दी कि अगर वह शहजादे (राहुल गांधी) की राजनीति खत्म करना चाहते हैं, तो अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ें।
कुमार विश्वास ने रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह स्वयं अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह अमेठी से सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं, क्योंकि यहां से देश की राजनीति में अरसे से सक्रिय परिवार के प्रतिनिधि चुनाव लड़ते हैं। वह वहां वंशवाद को चुनौती देने जा रहे हैं।
विश्वास ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर भी चुटकी ली और कहा कि राजनाथ आते हैं पूर्वांचल से, मगर चुनाव लड़ते हैं गाजियाबाद से। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मोदी के भाषणों का जिक्र करते हुए विश्वास ने कहा कि मोदी के एक घंटे के भाषण में 50 मिनट शहजादे (राहुल गांधी) पर होते हैं, अगर वह शहजादे की राजनीति खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें भी अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं