
अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) से इस्तीफा दे दिया.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमानतुल्लाह को कुमार विश्वास के खिलाफ बोलने पर PAC से हटाया गया
मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने अमानतुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोला
कुमार विश्वास ने परोक्ष रूप से पार्टी नेतृत्व पर साधा निशाना
पीएसी की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में अमानतुल्लाह के बयान पर नाराजगी जाहिर की गई जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसे मंजूर कर लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि कुमार विश्वास से अरविंद केजरीवाल नाराज़ हैं और उनकी बयानबाज़ी से पार्टी का नुकसान हो रहा है. साथ ही पार्टी नेताओं को बयानबाज़ी से बचने को भी कहा गया है. गौरतलब है कि पार्टी की हार के बाद वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भी आप नेतृत्व पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था.
इन सबके बीच यह भी कहा जा रहा है कि जल्दी ही अब आम आदमी पार्टी के दिल्ली संगठन में बड़े फेरबदल संभव है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधायकों के साथ व्यक्तिगत मुलाक़ात कर संगठन में फेरबदल पर चर्चा की है. मंगलवार को पार्टी दिल्ली के ज़िला इंचार्ज और पदाधिकारियों के साथ केजरीवाल मीटिंग करने जा रहे हैं. इसके बाद पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय के साथ चर्चा करके जल्द संगठन में बदलाव करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं