फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने 'घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना' का आरोप लगाते हुए महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
पेशे से वकील सोमनाथ भारती की पत्नी लीपिका भारती ने दिल्ली महिला आयोग में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई, जिसने उन्हें पेशी के लिए समन जारी किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लीपिका भारती ने कहा कि, यह सब 2010 से ही चल रहा है, वह इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, मैं उनसे अलग होना चाहती हूं, ताकि अपने बच्चों के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जी सकूं।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा, कि उनकी (सोमनाथ भारती) की पत्नी तनाव में हैं और कह रही हैं कि उन्हें पीटा गया, अपशब्द कहे गए और जान से मारने तक की धमकी दी गई। उन्होंने कहा, हमने इस महीने की 26 तारीख को सोमनाथ भारती को बुलाया है।
इस संबंध में सोमनाथ भारती की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वहीं उनकी पार्टी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे पारिवारिक मामला करार दिया है।
'आप' नेता भारती इससे पहले अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ कथित नस्ली भेदभाव और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए चर्चा में रहे हैं।
पेशे से वकील सोमनाथ भारती की पत्नी लीपिका भारती ने दिल्ली महिला आयोग में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई, जिसने उन्हें पेशी के लिए समन जारी किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लीपिका भारती ने कहा कि, यह सब 2010 से ही चल रहा है, वह इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, मैं उनसे अलग होना चाहती हूं, ताकि अपने बच्चों के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जी सकूं।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा, कि उनकी (सोमनाथ भारती) की पत्नी तनाव में हैं और कह रही हैं कि उन्हें पीटा गया, अपशब्द कहे गए और जान से मारने तक की धमकी दी गई। उन्होंने कहा, हमने इस महीने की 26 तारीख को सोमनाथ भारती को बुलाया है।
इस संबंध में सोमनाथ भारती की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वहीं उनकी पार्टी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे पारिवारिक मामला करार दिया है।
'आप' नेता भारती इससे पहले अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ कथित नस्ली भेदभाव और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए चर्चा में रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, आप, सोमनाथ भारती, लीपिका भारती, महिला आयोग, घरेलू हिंसा, Aam Aadmi Party, AAP, Somnath Bharti, Lipika Bharti, DCW