विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2014

देशभर में है 'आप' का असर, लेकिन पीएम के रूप में मोदी ही पहली पसंद : सर्वे

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से मैदान मार लेने के बाद आम आदमी पार्टी बेहद असरदार हो गई है, और उसका प्रभाव पूरे देश में दिखाई दे सकता है... ये संकेत मिले हैं, अंग्रेजी अख़बार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' द्वारा करवाए गए एक पोल के नतीजों से, जिनमें दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता पूरे देश में दिखाई देने लगी है... हालांकि आम चुनाव 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री के रूप में आज भी लोगों की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी नज़र आते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस दौड़ में काफी पीछे छोड़ दिया है...

सर्वे के परिणामों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के बढ़ते असर का स्पष्ट संकेत देने के बावजूद देश की 58 फीसदी जनता प्रधानमंत्री के रूप में आज भी नरेंद्र मोदी को पसंद करती है, जबकि अरविंद केजरीवाल को देश की 25 फीसदी आबादी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाने की इच्छुक है... कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सिर्फ 14 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पसंद बताया है...

उधर, जहां तक आम आदमी पार्टी (आप) के असर का सवाल है, देश की 44 फीसदी जनता लोकसभा चुनाव 2014 में 'आप' के उम्मीदवार को वोट दे सकती है, जबकि 27 फीसदी अन्य लोगों का कहना था कि यदि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अच्छा हुआ तो वे उसे वोट दे सकते हैं... वैसे, जब इस सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी को पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने चाहिए, तो 81 फीसदी लोगों ने इसके पक्ष में राय दी...

सर्वे में यह सवाल भी पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा कितनी सीटें जीतने का अनुमान है... इस पर 25 फीसदी लोगों ने 'आप' को 25 या उससे कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया, जबकि 26 फीसदी अन्य लोग 'आप' को 26 से 50 सीटें मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, और 33 फीसदी लोगों का अंदाज़ा है कि आम आदमी पार्टी 51 से 100 सीटें तक जीत सकती है... देश के 11 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी को 100 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाते हैं, जबकि पांच फीसदी लोगों का तो यहां तक मानना है कि 'आप' को लोकसभा चुनाव 2014 में अपने बूते बहुमत भी मिल सकता है...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के शानदार तरीके से सुर्खियों में छा जाने के बाद से ही इस बात की चर्चा भी ज़ोरों पर है कि यह पार्टी किसे - भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस - अधिक नुकसान पहुंचाएगी... इस सर्वे के मुताबिक 31 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी को अधिक नुकसान होगा, जबकि 26 फीसदी लोगों के अनुसार कांग्रेस को अधिक नुकसान होगा... वैसे, 26 फीसदी लोगों का यह भी कहना है कि दोनों ही पार्टियों को नुकसान बराबर होगा...

दिल्ली में सरकार बनाने के बाद से अब तक पार्टी द्वारा किए गए कामकाज के बारे में सवाल पूछे जाने पर सभी शहरों में 70 फीसदी लोग संतुष्ट नज़र आए, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 83 फीसदी तक पहुंच गया...

हालांकि इस सर्वे की अपनी सीमाएं हैं, क्योंकि 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए मार्केट रिसर्च एजेंसी IPSOS द्वारा देश के आठ बड़े शहरों - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में किए गए पोल के तहत 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के सिर्फ 2,015 लोगों से सवाल पूछे गए थे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, सर्वे, आप, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, AAP, Arvind Kejriwal, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com