विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2014

पूंजीवाद नहीं, बल्कि साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ है 'आप' : केजरीवाल

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पूंजीवाद नहीं, बल्कि साठगांठ वाले पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) के खिलाफ है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि व्यापार करना सरकार का काम नहीं है, उसे तो प्रशासन पर पूरा ध्यान देना चाहिए।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में 'आप' की आर्थिक योजना साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हम पूंजीवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ हैं। हमें उस वक्त निराशा होती है, जब 1.5 लाख करोड़ के स्पेक्ट्रम एक हफ्ते के भीतर 6,000 करोड़ में बेच दिए जाते हैं। इसे व्यापार नहीं, बल्कि डकैती कहते हैं।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 49 दिनों के कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने बिजली कंपनियों की ऑडिट के आदेश दिए और गैस की कीमतें तय करने में साठगांठ का आरोप लगाते हुए मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, आप, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूंजीवाद, सीआईआई, Arvind Kejriwal, AAP, Delhi's Former CM Arvind Kejriwal, Capitalism, Crony Capitalism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com