यह ख़बर 17 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पूंजीवाद नहीं, बल्कि साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ है 'आप' : केजरीवाल

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पूंजीवाद नहीं, बल्कि साठगांठ वाले पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) के खिलाफ है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि व्यापार करना सरकार का काम नहीं है, उसे तो प्रशासन पर पूरा ध्यान देना चाहिए।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में 'आप' की आर्थिक योजना साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हम पूंजीवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ हैं। हमें उस वक्त निराशा होती है, जब 1.5 लाख करोड़ के स्पेक्ट्रम एक हफ्ते के भीतर 6,000 करोड़ में बेच दिए जाते हैं। इसे व्यापार नहीं, बल्कि डकैती कहते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 49 दिनों के कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने बिजली कंपनियों की ऑडिट के आदेश दिए और गैस की कीमतें तय करने में साठगांठ का आरोप लगाते हुए मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।