दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने देश की सबसे ताकतवर राजनेता कही जाने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा किए गए ज़मीन सौदों की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
एनडीटीवी से बातचीत के दौरान योगेंद्र यादव ने कहा, "हरियाणा में ज़मीन के सौदों से जुड़ा भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है... रॉबर्ट वाड्रा के ज़मीन सौदों की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए..."
उल्लेखनीय है कि एक वरिष्ठ नौकरशाह के अनुसार, हरियाणा में, जहां कांग्रेस ही सत्ता में है, रॉबर्ट वाड्रा को ज़मीनों के सौदों में बहुत लाभ हुआ है। हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का दावा है कि उन्हें रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े ज़मीनों के सौदों में कोई अनियमितता नहीं मिली है, जिनमें से कुछ सौदे रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के साथ हुए।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रचार की बागडोर संभाल रहे 50-वर्षीय योगेंद्र यादव के मुताबिक उनकी पार्टी न सिर्फ राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा रखती है, बल्कि मई में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी वह सभी 10 संसदीय क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक वर्ष पहले गठित की गई आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में 'चमत्कार-सरीखा' प्रदर्शन किया, और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर दिखाया, और अंततः उन्हें कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का मौका हासिल हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं