विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

यहां 25 वर्षों से बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं रेलवे कर्मी

यहां 25 वर्षों से बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं रेलवे कर्मी
फाइल फोटो
मुंबई: अनिल महेन्द्रू रेलवे के कर्मचारी हैं, लेकिन पिछले तीन दशकों से आसपास और अपने सहयोगियों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। उनकी सहायता से कई छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल हुए हैं। यह उनका जुनून है।

अनिल महेन्द्रू फिलहाल रेलवे के माटुंगा वर्कशाप में रसायन और धातुकर्म अधीक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। पिछले 25 वर्षों से रेलवे कर्मचारियों और आसपास के लोगों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने के कारण उन्हें काफी सम्मान मिलता है।

महेन्द्रू ने बताया, ‘‘1980 के मेरे शुरुआती दिनों में, जब मैं स्वयं छात्र था, अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था, लेकिन जब मैनें 1988 में रेलवे में नौकरी शुरू की और जब आय के स्थायी स्रोत मिल गए, तब से मैंने मुफ्त में पढ़ाना शुरू किया।’’

इस परोपकारी काम के लिए उन्हें रेलवे अधिकारियों और यूनियन के नेताओं ने रेलवे परिसर में जगह उपलब्ध कराकर मदद की। महेन्द्रू को गणित और विज्ञान विषयों में महारत हासिल है। वह बताते हैं कि उनके पढ़ाए छात्र रेलवे, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और बैंक की कई परीक्षाओं में सफल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुफ्त में शिक्षा, रेलवे कर्मी, अनिल महेन्द्रू, Free Education, Railway Workers, Anil Mahendroo