विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

खुद को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बताकर एक व्यक्ति भेज रहा है व्हाट्सऐप संदेश

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने जानकारी दी, वीआईपी सहित लोगों को व्हाट्सऐप संदेश भेजकर मदद तथा वित्तीय सहायता की मांग कर रहा कोई व्यक्ति

खुद को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बताकर एक व्यक्ति भेज रहा है व्हाट्सऐप संदेश
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

खुद को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बताकर एक व्यक्ति वीआईपी सहित लोगों को व्हाट्सऐप संदेश भेज रहा है और मदद तथा वित्तीय सहायता की मांग कर रहा है. उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान में, उपराष्ट्रपति सचिवालय ने लोगों को आगाह किया कि यह व्यक्ति मोबाइल नंबर 9439073183 से व्हाट्सऐप संदेश भेज रहा है.

इसमें कहा गया है, ‘‘ऐसी आशंका है कि इस तरह के फर्जी संदेश और भी नंबरों से आ सकते हैं.''

बयान में कहा गया है कि कई वीआईपी को ऐसे व्हाट्सऐप संदेश भेजे गए हैं. बयान में कहा गया, ‘‘उपराष्ट्रपति के संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com