विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

दिल्ली में फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों से फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली में फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार सिंह
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों से फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये गैंग करीब 200 लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है. आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के मुताबिक दिल्ली के मंडावली इलाके में प्रवीण कुमार सिंह और उसकी महिला मित्र ने लोगों को बताया कि उनकी एक सोसाइटी है जिसका नाम जय मां लक्ष्मी कोऑपरेटिव थ्रिफ्ट एन्ड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड है. वहीं पर ये लोग अर्पित क्लॉथ स्टोर नाम से एक कपड़े की दुकान भी चलाते थे.

लोगों को बताते थे कि उनके पास फ्लैट बुक कराने, अच्छा ब्याज दिलाने वाली और लकी ड्रा की बढ़िया स्कीम हैं. इसी झांसे में करीब 200 से ज्यादा निबेशकों ने इन स्कीम पर 1 करोड़ से ज्यादा रुपया निवेश कर दिया. उसके बाद प्रवीण अपनी महिला मित्र के साथ गायब हो गया. जांच में पता चला कि दीपक कुमार सिंह निवेशकों को प्रवीण के पास लाता था और पैसा इकठ्ठा करता था.  पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी प्रवीण और उसकी महिला मित्र फरार हैं. कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है. जांच में ये भी साफ हुआ कि न तो प्रवीण की सोसाइटी और न ही प्रवीण आरबीआई में रजिस्टर्ड हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 साल बाद मिली जमानत
दिल्ली में फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
डेमोग्राफिक डिसऑर्डर के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं, जगदीप धनखड़ ने ऐसा क्यों कहा?
Next Article
डेमोग्राफिक डिसऑर्डर के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं, जगदीप धनखड़ ने ऐसा क्यों कहा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com