विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

तलवार लेकर टीवी चैनल के दफ्तर में घुसा शख्स, की जमकर तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद वारदात

लिविंगस्टोन ने दावा किया कि वही उस शख्स के टारगेट पर थे. उन्होंने कहा, "वह व्यक्ति, जो अब गिरफ्तार किया जा चुका है, लगातार उनके ही बारे में पूछ रहा था और उसे लग रहा था कि मैं किसी कमरे में सुरक्षित बंद हूं."

तलवार लेकर टीवी चैनल के दफ्तर में घुसा शख्स, की जमकर तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद वारदात
सत्यम टीवी के प्रबंध निदेशक ने दावा किया है कि वही टारगेट पर थे.
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में एक लोकप्रिय सैटेलाइट चैनल साथियम टीवी (Sathiyam TV) के मुख्यालय में मंगलवार को  एक शख्स तलवार लेकर घुस आया और उसने वहां संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया. चैनल द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति तलवार और ढाल लिए हुए, चैनल के दफ्तर में तोड़फोड़ कर रहा है.

चैनल के प्रबंध निदेशक, आइजैक लिविंगस्टोन ने एनडीटीवी को बताया, "वह कार पार्किंग क्षेत्र की जरिए दफ्तर परिसर में प्रवेश किया. उसने एक गिटार बैग अपने पास रखा था जिसमें हथियार रखे हुए थे."

लिविंगस्टोन ने दावा किया कि वही उस शख्स के टारगेट पर थे. उन्होंने कहा, "वह व्यक्ति, जो अब गिरफ्तार किया जा चुका है, लगातार उनके ही बारे में पूछ रहा था और उसे लग रहा था कि मैं किसी कमरे में सुरक्षित बंद हूं."

यह पूछे जाने पर कि क्या हमले के पीछे कोई संभावित कारण या मकसद था? लिविंगस्टोन ने कहा, "हमने किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई न्यूज स्टोरी नहीं की है. हमें नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण है या कौन लोग हैं?"

चेन्नई में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका है. हालांकि, रोयापुरम पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने पुष्टि की कि आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

लिविंगस्टोन ने दावा किया, “राजेश मूल रूप से कोयंबटूर का रहने वाला है, लेकिन गुजरात चला गया था. वह वहां से पूरे रास्ते अपनी कार चलाकर आया था." हालांकि, एनडीटीवी को पुलिस से इस सूचना की पुष्टि नहीं की है. चेन्नई प्रेस क्लब ने हमले की निंदा की है. चेन्नई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव भारती तमिलन ने तमिलनाडु सरकार से पत्रकारों और उनके कार्यालयों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाने की अपील की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com