
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट में पकड़ा जा रहा है सोना
खाड़ी देशों से लोग ला रहे हैं सोना
अब तक 90 लाख का सोना जा चुका है पकड़ा
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू, पहली फ्लाइट UAE के शारजाह गई
चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले एक व्यापारी एन. सोनी ने कहा, 'हालांकि हवाईअड्डे पर अच्छी सुरक्षा प्रणाली है, लेकिन चीजों को तकनीकी के दम पर और चौकस किया जा सकता है अन्यथा हवाईअड्डा बदनाम होगा व यात्री परेशान होंगे.'
Video : तैयार हैं जाबांज महिला कमांडो
आपको बता दें कि सीमा शुल्क अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों ने 26 जुलाई को दो लोगों को पकड़ा. दोनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से थे. इनके पास से 350 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये थी. इन्होंने सोने को बिरयानी से भरे एक टिफिन बाक्स के चारों तरफ लगे सफेद टेप में छुपा रखा था. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'खाड़ी क्षेत्र में भारी तादाद में पंजाब व हरियाणा के लोग काम कर रहे हैं, लेकिन चंडीगढ़ हवाईअड्डे से सोने की तस्करी कर रहे ज्यादातर लोग इस इलाके से नहीं हैं. हम यूएई से आने वाली उड़ानों के यात्रियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.'
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं