हैवलॉक द्वीप:
अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर भारी बारिश की वजह से फंसे 800 पर्यटक फंस गए हैं. भारतीय नौसेना ने इन पर्यटकों को बचाने के लिए अपने तीन जहाज रवाना किए हैं.
इन पर्यटकों को हैवलॉक द्वीप से निकालकर पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा.
स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश और आंधी के बाद इस द्वीप पर फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए नेवी से मदद मांगी थी.
अधिकारियों का कहना है कि नौसेना ने बित्रा, बंगाराम और कुंभीर जहाजों को इस काम के लिए भेजा है.
इन पर्यटकों को हैवलॉक द्वीप से निकालकर पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा.
स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश और आंधी के बाद इस द्वीप पर फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए नेवी से मदद मांगी थी.
अधिकारियों का कहना है कि नौसेना ने बित्रा, बंगाराम और कुंभीर जहाजों को इस काम के लिए भेजा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंडमान-निकोबार, हैवलॉक द्वीप समूह, पर्यटक, भारतीय नौसेना, Andaman Nicobar Islands, Havelock Island, Indian Navy, Tourists