विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

एक ही परिवार की गाथा बन गया देश का 80 फीसदी इतिहास : नकवी

एक ही परिवार की गाथा बन गया देश का 80 फीसदी इतिहास : नकवी
नई दिल्ली: कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को दावा किया कि देश के इतिहास का 80 फीसदी एक परिवार की गाथा बन गया, जबकि 'राजनीतिक पूर्वाग्रह' के कारण कई महान व्यक्तित्वों को भूला दिया गया।

पारसी समुदाय से जुड़े एक प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नकवी ने कहा कि इन महान लोगों को फिर से नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनाने की जरूरत है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने कहा, 'राष्ट्र के निर्माण और देश की विजय गाथा की उन महान हस्तियों को नई पीढ़ी के लिए आदर्श एवं प्रेरणा का स्रोत बनाने की जरूरत है, जिनको राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण भुला दिया गया।' मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इसके प्रयास किए जाएंगे कि अल्पसंख्यक समुदायों का गौरवशाली इतिहास लोगों तक पहुंचे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, मुख्तार अब्बास नकवी, इतिहास, गांधी परिवार, History, Family's Saga, Mukhtar Abbas Naqvi, Congress