विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2015

स्‍कूल जाने में होती है देरी, बच्चे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, तुरंत मिला जवाब

स्‍कूल जाने में होती है देरी, बच्चे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, तुरंत मिला जवाब
पीएम मोदी को 8 साल के अभिनव ने लिखी चिट्ठी
बेंगलुरु: तीसरी क्लास में पढ़ने वाला आठ साल का अभिनव खुशी से फूला नहीं समाया जब प्रधानमंत्री कार्यालय से उसके पत्र का जवाब आया।

अभिनव बेंगलुरु के विद्याऱयांपूरा (Vidyaranyapura) में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके घर से स्कूल तीन किलोमीटर दूर है। रास्ते में यशवंतपुर का रेलवे फाटक आता है। सुबह के वक़्त ट्रेनों की आवाजाही ज्‍यादा होने की वजह से इस फाटक को बार-बार बंद करना पड़ता है। नतीजा ये होता है कि ट्रैफिक जाम हो जाता है और जो दूरी महज़ 10 से 15 मिनट में तय की जा सकती है उसमें 40 से 50 मिनट का वक़्त लगता है।

ऐसे में अभिनव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिख कर गुहार लगाई है कि इस फाटक के पास बन रहे फ्लाईओवर का काम तेज़ी से पूरा करवाया जाय क्योंकि फंड की कमी की वजह से आधा फ्लाईओवर बनने के बाद काम रुका हुआ है।

अभिनव ने लिखा है कि ट्रैफिक जाम की वजह से हर रोज़ स्कूल पहुंचने में उसे और दूसरे बच्चों को 45 मिनट का समय लगता है और इतना ही वापस लौटने में। ऐसे में न सिर्फ इसका बुरा असर उसकी पढ़ाई पर पड़ रहा है बल्कि उसकी सेहत पर भी।

पत्र मिलने के फौरन बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से अभिनव को जवाब भेजा गया जिससे ये पता चलता है कि उसकी फरियाद रेलवे में सम्बंधित अधिकारियों तक पहुंचा दी गयी है ताकि जल्द कार्रवाई हो सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, अभिनव, पीएम को चिट्ठी, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ, Bangalore, Bengaluru, Abhinav, Letter To PM, PM Narendra Modi, PMO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com