कोहरे का प्रकोप शुरू, दिल्ली से चलने वाली 8 ट्रेनें की गईं रद्द

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोहरे का प्रकोप शुरू, दिल्ली से चलने वाली 8 ट्रेनें की गईं रद्द

बढ़ रही है धीरे-धीरे कोहरे की चादर ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  को सप्ताह भर से जहरीली धुंध ने अपने आगोश में ले रखा है और उसका कहर आज भी जारी रहा. कुछ इलाकों में दृश्यता घटने के कारण दिल्ली में आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पराली जलाने के मुद्दे पर केजरीवाल Vs खट्टर : हरियाणा सरकार ने कहा, आप पॉलिटिक्स न करें...

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में 93 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई. सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता गिरकर 500 मीटर रह गई जो साढ़े आठ बजे गिरकर 400 मीटर हो गई.

वीडियो : प्रदूषण पर मुख्य न्यायाधीश का बड़ा बयान

भारतीय रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 69 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं, 22 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com