विज्ञापन
This Article is From May 10, 2011

प. बंगाल : अंतिम चरण में 84 फीसदी मतदान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे एवं अंतिम चरण में 14 सीटों के लिए हुए मतदान में 84.8 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मतदान की समाप्ति के बाद बताया, प. बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया और पश्चिमी मिदनापुर जिलों के 14 विधानसभा सीटों के लिए 84.8 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। उन्होंने बताया कि मतदान का प्रतिशत कुछ और बढ़ सकता है क्योंकि मतदान की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी अनेक मतदान केन्द्रों पर लोग वोट डालने के लिए लाइनों में लगे थे। गौरतलब है कि वर्ष 2006 में हुए विधानसभा चुनाव में इन निर्वाचन क्षेत्रों में 82.53 फीसदी और 2009 के लोकसभा चुनाव में 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 86.6 प्रतिशत मतदान प. मिदनापुर जिले में हुआ जबकि पुरुलिया जिले में 80.1 प्रतिशत और बाकुंड़ा जिले में 85.5 प्रतिशत मतदान हुआ। छठे चरण के इस मतदान से 97 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया। इन उम्मीदवारों में राज्य की मंत्री सुसांता घोष और पीसीपीए नेता छत्रधर महतो शामिल हैं। अंतिम चरण में कुल 7 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थीं। 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए इस बार 18 अप्रैल से 10 मई के बीच छह चरणों में चुनाव कराए गए। सभी सीटों के लिए मतगणना 13 मई को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प. बंगाल, अंतिम चरण, मतदान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com