विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : अंतिम दौर में 40 सीटों पर करीब 60 फीसदी वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : अंतिम दौर में 40 सीटों पर करीब 60 फीसदी वोटिंग
यूपी चुनाव 2017: औरई (भदोही) के पोलिंग बूथ 394 पर महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए थे.
लखनऊ:

यूपी में बुधवार को सातवें और अंतिम दौर की वोटिंग में वाराणसी समेत 7 जिलों की 40 सीटों पर 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर जौनपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र में भी वोट डाले गए. नक्सल प्रभावित दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज और चकिया सीटों पर क्रमश: 62, 58 और 59 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक था, जबकि अन्य सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ.

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, पारसनाथ यादव, अजय राय, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह समेत कुल 535 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

इस बार हुए विधानसभा चुनाव के सातों चरणों में 60.76 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में यह 59.48 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार पहले चरण में 64.22 प्रतिशत, दूसरे दौर में 65.16 फीसदी, तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत, चौथे चरण में 60. 37 फीसदी, पांचवें दौर में 57.37 प्रतिशत तथा छठे चरण में 57.03 फीसदी मतदान हुआ था.

जौनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं को वाहनों से मतदान बूथ तक ले जाने के आरोप में जफराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह तथा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि सिंह ने इस आरोप को गलत बताया है.

सातों जिलों में मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. वोटिंग के लिए कुल 14, 458 मतदान बूथ बनाए गए थे. इन 40 सीटों में से भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चार-चार सीटें इसने अपने सहयोगी 'अपना दल' और 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' को दी हैं. बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.


2012 में किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें
साल 2012 के चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं. इस चरण में वाराणसी के अलावा गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान होगा. कुल 535 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट पर हैं, तो सबसे कम छह उम्मीदवार केराकत (अनुसूचित जाति) सीट पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Poll 2017, Khabar Assembly Polls, यूपी में अंतिम दौर का मतदान, UP Last Phase Of Voting, अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, यूपी चुनाव 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com