विज्ञापन
This Article is From May 01, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के 63,282 नए मामले आए सामने, 802 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 63,282 नए मामले सामने आए जबकि 802 और मरीजों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना के 63,282 नए मामले आए सामने, 802 मरीजों की मौत
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 63,282 नए मामले सामने आए जबकि 802 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 61,326 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 39,30,302 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां कोरोना से रिकवरी रेट 84.24% हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.49%. है. राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 46,65,754 हो गया है. वर्तमान में राज्य में 663758 एक्टिव मामले हैं. 

भारत को रूस से कोरोना की वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप मिली

वहीं अगर देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. शहर में पिछले 24 घंटों में 3908 नए मरीज मिले जबकि 90 मरीजों की मौत हो गई. इस साल यहां कोरोना से मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. शहर में पिछले 24 घंटे में 37607 टेस्ट किए गए और यहां पॉजिटिविटी दर 10.39% पर आ गई है. वहीं इस दौरान 5900 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई जिससे रिकवरी रेट 89 फीसदी पर पहुंच गया. 

वहीं राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो पुणे में 9,968 नए मरीज सामने आए जबकि 54 लोगों की मौत हो गई. नागपुर में 7,250 नए मामले और 57 मौतें दर्ज की गईं. नासिक में 5,414 नए मरीज मिले जबकि 41 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई.

अगर पूरे देश की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 4,01993 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 87 लाख से ज्यादा (1,87,62,976) हो गई, वहीं इस अवधि में 3523 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 2,08,330 हो गई. कोरोना के मामले अब डरावनी स्थिति में पहुंच चुके हैं, यह लगातार 10वां दिन है, जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हों.

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 4 लाख से अधिक केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com