विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2014

झारखंड में पहले चरण में लगभग 62 फीसदी वोटिंग

झारखंड में पहले चरण में लगभग 62 फीसदी वोटिंग
रांची:

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से पहले चरण के चुनाव के तहत आज कुल 61.92 फीसदी वोटिंग हुई। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को नुकसान पहुंचाने की छिटपुट घटनाएं हुईं।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, '(वोट) प्रतिशत बाद में अपडेट किया जा सकता है।' पलामू के निर्वाचन अधिकारी के एन झा ने कहा कि छत्तरपुर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 191 और 192 पर मामूली विवाद में ईवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाया गया। इन दोनों बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया है।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि बाकी बचे माओवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में आज शांतिपूर्ण ढंग से कुल 61.92 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य में किसी भी इलाके से किसी तरह की हिंसा की बड़ी खबर नहीं मिली है। राज्य के जिन इलाकों में आज मतदान हुआ वहां के दूर दराज के इलाकों से अभी भी मतदान का विस्तृत विवरण आ रहा है, जिससे मतदान का अंतिम प्रतिशत और अधिक होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड में चुनाव, झारखंड, विधानसभा चुनाव 2014, झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, Jharkhand, Assembly Polls 2014, Jharkhand Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com