यह ख़बर 12 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उप्र की मांट विस सीट उपचुनाव में 61.25 फीसदी मतदान

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 61.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 61.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया, ‘मांट सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 61.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।’

यह सीट राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव और मथुरा से सांसद जयंत चौधरी के इस्तीफे से खाली हुई थी।

इस सीट पर जहां एक ओर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए रालोद ने योगेश नौहार को मैदान में उतारा है, वहीं उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने संजय लाठर तथा तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व विधायक श्याम सुन्दर शर्मा को खड़ा किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि कांग्रेस, बसपा तथा भाजपा ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे है।